Flagship Killer स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है POCO F6 5G, Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, 120Hz की Amoled Display, गेमर्स के है बल्ले जल्दी देखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

POCO F6 5G: तो दोस्तो हाल ही में POCO ने एक बवाल, तड़कता फड़कता 5G स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है POCO F6 5G जिस के सामने नहीं टिकने वाले सैमसंग और एप्पल जैसी बड़ी कंपनिया। कम्पनी ने काफी बवाल और शानदार फीचर्स के साथ इस बवाल flagship Killer 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है।

दोस्तो POCO के स्मार्टफोन्स को लोग बहुत तेज़ी से बहुत भारी मात्रा में लोग पसंद करने लगे है खास कर के वो लोग जो खूब गेमिंग को पसंद करते है लेकिन इस 5G स्मार्टफोन में कम्पनी ने सिर्फ गेमिंग के ऊपर ही सिर्फ काम नही किया है बल्कि सारे फीचर्स को नजर रखते हुए इस 5G स्मार्टफोन POCO F6 5G को लॉन्च किया है तो इस वाले लेख में हम इस बवाल 5G स्मार्टफोन के बारे में आपको पूरे विस्तार से इसके सारे फीचर्स को बताने की कोशिश करेंगे तो चलिए शुरू करते है। 

Poco F6 Specifications

POCO F6 5G specifications

Specification Details
Rear Camera – 50 MP, f/1.6, (wide), 1/1.95″, 0.8µm, PDAF, OIS
– 8 MP, (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm
Features: LED flash, HDR, panorama
Video: 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/240fps, gyro-EIS
Display Type: AMOLED, 68B colors, 120Hz, HDR10+, Dolby Vision, 500 nits (typ), 1200 nits (HBM), 2400 nits (peak)
Size: 6.67 inches, 107.4 cm² (~89.8% screen-to-body ratio)
Resolution: 1220 x 2712 pixels, 20:9 ratio (~446 ppi density)
Protection: Corning Gorilla Glass Victus
Front Camera – 20 MP, f/2.2, (wide), 0.8µm
Features: HDR
Video: 1080p@30/60fps
Battery 5000 mAh, non-removable
Charging 90W wired, PD3.0, 2-100% in 35 min (advertised)
Resolution 1220 x 2712 pixels
Video Recording 2160p
RAM 8/12GB
Processor Snapdragon 8s Gen 3

 

दोस्तो इस लेख में हम Poco के शानदार और बवाल 5G स्मार्टफोन POCO F6 5G के बारे में चर्चा करने वाले है इस फोन में आपको काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलते है जैसे 5000 MAh की एक बड़ी बैटरी लाइफ, 90 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट साथ ही इसमें गेमिंग के लिए एक बवाल गेमिंग प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 का सपोर्ट दिया है और भी बहुत कुछ तो बने रहे इस लेख में।

POCO F6 5G Display

Poco F6 specifications

दोस्तो सबसे पहले हम इस 5G स्मार्टफोन POCO F6 5G के डिस्प्ले क्वालिटी के बारे में बात करे तो। इस 5G स्मार्टफोन में हमे 6.67 इंच काफी अच्छा डिस्प्ले देखने को मिलता है जो नॉर्मल साइज है और काफी अच्छा है क्योंकि इससे बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन जब होती है तो बहुत लोगो के हाथ में वो साइज ठीक से होल्ड नही हो पाती, साथ ही 120Hz की रिफ्रेश रेट की क्वालिटी दी गई है, साथ 2400nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है।

READ MORE: Moto का इतना बवाल SmartPhone, नहीं टिकेगा कोई Moto Edge 50 Fusion के सामने, 144Hz 3D Amoled Display, Snapdragon 7s Gen 2 के साथ, देखे इसके सारे फीचर्स

POCO F6 5G Camera

Poco F6 specifications

अब हम इस 5G स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी के बारे में बात करे तो। इसमें हमे प्राइमरी कैमरा 50 MP Sony IMX882 OIS वाला दिया गया है, साथ ही 8 MP का अल्ट्रा वाइड का सपोर्ट दिया गया है। आगे के साइड सेल्फी कैमरा 20 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो काफी सही कैमरा क्वालिटी इस स्मार्टफोन में हमे देखने को मिलती है।

POCO F6 5G Battery & Charger

Poco F6 specifications

POCO के इस 5G स्मार्टफोन POCO F6 5G की बैटरी लाइफ के बारे में बात करे तो। इसमें हमे 5000 MAh की बड़ी बैटरी लाइफ देखने को मिलती है और इसके साथ ही 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए जो दोस्तो सच काफी शानदार है, इस 5G स्मार्टफोन POCO F6 5G को आपको 0% से 100% तक चार्ज करनें में लग भाग 28 से 30 मिनट के आस पास लग सकता है थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो सकता है।

POCO F6 5G Processor

Poco F6 specifications

दोस्तो अब इस धांसू 5G स्मार्टफोन POCO F6 5G के सबसे गजब फिचर इसकी परफॉर्मेंस के बारे में बात करेंगे जो इसका सबसे स्पेशल फिचर है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें हमे Snapdragon 8s Gen 3 का धांसू चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है जो इसके प्राइस रेंज में तो हमे किसी भी कम्पनी के स्मार्टफोन्स में तो नहीं देखने को मिलता। इस चिपसेट के साथ आप आराम से BGMI और Call OF DUTY जैसे हेवी गेम्स आराम से खेल सकते है पूरे फुल ग्राफिक्स के साथ तो गेमिंग में कोई भी इशू तो देखने में नहीं लगता।

POCO F6 5G Ram & internal storage

POCO के 5G स्मार्टफोन POCO F6 5G में हमे Upto 12 GB Ram LPDDR5X Type का & Upto 512 GB internal storage UFS 4.0 का सपोर्ट देखने को मिलता है। साथ ही बताते चले के इसका पहला वाला जो वेरिएंट है वो 12 GB Ram & 256 GB internal storage के साथ शुरू होता है इसके नीचे कोई ऑप्शन मौजूद नहीं है।

POCO F6 5G Price in India

POCO F6 5G specifications

दोस्तो अब अगर हम आखिर में इसकी प्राइस रेंज के बारे में बात करे तो। इसका प्राइस जो है China में काफी एग्रेसिव चला गया है हमारे इंडिया के मुक़ाबिल। इस 5G स्मार्टफोन POCO F6 5G का प्राइस इंडिया 23,000 से इसका प्राइस रेंज इंडिया में शुरू होता है और दूसरे वेरिएंट के हिसाब से इसका प्राइस ऊपर नीचे हो सकता है।

Conclusion

दोस्तो इस लेख में हमने POCO के एक शानदार और बवाल 5G स्मार्टफोन POCO F6 5G के बारे में चर्चा की है, और आपको इस फोन के बारे में सारी जानकारी और फीचर्स पूरे विस्तार से बताने की कोशिश की है। हमे उम्मीद है की आपको यह लेख पढ़ कर अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने फ्रेंड सर्कल, रिश्तेदारों में और अपने सोशल मीडिया हैंडल्स में शेयर जरूर करे, और इसे ही इंटरेस्टिंग और टेक्नोलॉजी से जुड़ी अच्छी और जन जानकारी फ्यूचर में पढ़ने के लिए हमारे साथ यानी iqratechz.in के साथ जुड़े रहे धन्यवाद।

Leave a Comment